अबतक इंडिया न्यूज कोलायत 18 सितंबर । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में ब्लॉक कोलायत में डी.ओ. स्काउट दीपक मेहरा के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडला भाटियान में कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान बालक बालिकाओं को स्काउट गतिविधियों से परिचित कराया गया ,जैसे प्राथमिक चिकित्सा, ध्वजारोहण, गांठे आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिला ट्रेनर जश्नप्रीत कौर, राकेश, शबनम ने प्रशिक्षण दिया।
वहीं कोलायत के बिठनोक व रामदरबार में भी राउमावि में कोमल पद प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।शिविर में जिला ट्रेनर अंजली उपाध्याय ने बालक -बालिकाओं को प्रथमिक चिकित्सा,ध्वज्जारोहण, गांठे बांधना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
