अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 30 सितंबर । मंगलवार को अलसुबह हुई बारिश ने नवरात्रा की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए सभी दावों की पोल खुल गई।नवनिर्मित नाले की गुणवत्ता भी पूरी तरह उजागर हो गई।नवरात्रा की महाअष्टमी को देशनोक आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।खासकर उन श्रद्धालुओं को जो मां करणी के दर्शन के उपरांत तेमड़ा राय मंदिर दर्शन हेतु जाते हैं। स्थानीय राजनेताओं व पालिका के पार्षदों की जो घटिया करतुतों के किस्से करणीभक्त आजतक सोशल मीडिया पर देखते सुनते थे वो मंगलवार को उन्होंने साक्षात अपनी आंखों से देख लिया।
बारिश के कारण अस्थायी दुकानदार व नवरात्रा में खरीददारी करने वालों भक्तों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।बाजार की दुकानों में पानी भर गया जिससे उनको आर्थिक नुकसान भी हुआ हैं।