अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 23 अगस्त । बेशर्म ! बे-हया ! निठल्ले ! नकारा ….देशनोक नगरपालिका के पार्षदों अब तो शब्दकोश भी तुम्हे उपमा देने से अपने आपको शर्मसार बोध कर रहा हैं। अपनी ही मां, बहन,बेटियों व बहुओं को इस “कीचड़ गंगा ” से होकर गुजरते हुए देखकर तुम्हे शर्म तो शायद ही आती होगी ?लेकिन याद रखना यह मां करणी की तपोभूमि हैं।शक्तिपीठ हैं।अब तुम्हारे कर्मों के फल का समय निकट हैं।चुनाव में देशनोक की जनता तुम्हे तुम्हारी करतूतों का आईना जरूर दिखायेगी।
आज अलसुबह जमकर हुई बरसात से जहां एक ओर किसानों के चेहरे खिल उठे वहीं दूसरी ओर देशनोक प्रमुख सड़क फिर पानी का दरिया बन गया।हॉस्पिटल, स्कूल ,नगरपालिका के प्रवेश द्वार डूब गए हैं।सड़क पर स्थित कई दुकानें भी जलमग्न हो गई है।पिछले चार वर्षों से हरबार बरसात के मौसम ऐसे ही हालात बनते है।देशनोक नगरपालिका प्रशासन इस नासूर बन चुकी कीचड़ समस्या का कोई स्थायी समाधान नही ढूंढ पाई हैं।इस समस्या के स्थायी समस्या समाधान के इतर स्थानीय भाजपा व कांग्रेस में जमकर ओछी राजनीति हो रही है।करणी माता मंदिर व हॉस्पिटल जानेवालों को विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।आज पंथवारी पूजन के लिए महिलाओं को इसी कीचड़मय दरिया से होकर ही जाना पड़ा।
विधायक निधि कोष से विधायक भाटी ने नाला निर्माण के लिए दिए 87.50 लाख
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इस प्रमुख सड़क पर कीचड़ की समस्या चरम पर थी।विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कस्बेवासियों की मांग पर नाला निर्माण करवाने का वादा किया था जो चुनाव जीतने के बाद निभाया भी।विधायक भाटी विधायक निधि कोष से 87.50 लाख रुपए की राशि नाला निर्माण के लिए स्वीकृत कर निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया।
ओछी राजनीति की भेंट चढ़ा नाला
विधायक भाटी ने अपना चुनावी वादा इम्मानदारी से निभाया,लेकिन स्थानीय भाजपा के एक गुट को यह नागवार गुजरा।यह वही भाजपा गुट है जो जिसके पार्षद चुनाव तो भाजपा के टिकट पर जीते लेकिन वफ़ा कांग्रेस से निभाई।कांग्रेस के शासन में इन भाजपाई पार्षदों ने सत्ता की मलाई का खूब लुफ्त उठाया।जब राज्य में सत्ता भाजपा की आई तो यही भाजपाई स्थानीय कांग्रेस बोर्ड के खेवनहार बन गए।जिस देशनोक की जनता ने इन्हें वोट देकर जिताया उसी भोली भाली जनता को इन सत्ता के दलालों ने ठेंगा दिखा दिया। इन्ही निठल्ले व स्वार्थी जनप्रतिनिधियों की करतूतों की सजा आज देशनोक की जनता भुगत रही है।
देशनोक में दिखा ” नारी वंदन” का अद्भुत नजारा
हाल ही में मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए लोकसभा में ‘ नारी वंदन ‘ विधेयक पारित किया था।लेकिन देशनोक में स्थानीय भाजपा का मोदी सरकारी की योजनाओं व नीतियों से स्थानीय भाजपाइयों का दूर-दूर तक कोई नाता नही है ।आज देशनोक में मातृशक्ति का जो अपमानजनक दृश्य दिखा वो अति शर्मनाक है।क्या देशनोक के भाजपाई अपनी सरकार के ‘ नारी वंदन’ विधेयक को ऐसे साकार करेंगे ?
ये पब्लिक है सब जानती है…
पिछले चार वर्षों से अधिक समय से देशनोक की आम जनता अपने चुने हुए पार्षदों की करतुते देख रही हैं।ऐसे निठल्ले व नकारा पार्षदों को खूब कोस रही है,और इंतजार कर रही पालिका चुनाव का।इसबार जनता इन्हें आईना दिखायेगी और साथ ही इन्हें सबक भी सिखायेगी।इन्ही निठल्लों के कारण मां करणी के अनन्य भक्तों को सुबह-शाम इसी कीचड़ गंगा पार कर मां करणी के दर्शन करने जाना पड़ता है।इसी कीचड़ गंगा से होकर विद्यार्थियों को स्कूल जाना पड़ता है ।और तो और जिंदगी और मौत की जंग लड़नेवाले मरीजो को भी इसी कीचड़ गंगा को पार कर हॉस्पिटल जाना पड़ता है।इस दानवी विचारधारा के पार्षदों को इस बार देशनोकवासी सबक जरूर सिखायेंगे।