October 12, 2025 2:33 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

अबतक इंडिया न्यूज 11 अक्टूबर ।  नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. नागौर में हुई आरएलपी की आमसभा में इस बात का ऐलान किया गया. आरएलपी के प्रदेश भर से आए सदस्यों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई आमसभा में हनुमान बेनीवाल को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी फिर से सौंपने पर राय बनी.

बेनीवाल ने भी उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने पर संगठन के लोगों का आभार जताया. हनुमान बेनीवाल के साथ ही उनकी टीम में मनीष चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. माधाराम भाकल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष होंगे. जबकि नेम सिंह को पार्टी में राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.

बैठक में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, इंदिरा देवी बावरी और खींवसर से उपचुनाव में उम्मीदवार रही कनिका बेनीवाल के साथ ही विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कई नेता भी शामिल हुए.

2028 का विधानसभा चुनाव मज़बूती से लड़ने का ऐलान 

बैठक में हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मजबूती से आगामी पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में ताल ठोकने का संकल्प लिया. पार्टी की आम सभा में 2028 का विधानसभा चुनाव हनुमान बेनीवाल की अगवाई में मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया गया.

बेनीवाल के सामने बड़ी चुनौती 

पिछले विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पूरे राजस्थान में 77 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 76 प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सके थे. खुद हनुमान बेनीवाल भी बेहद नजदीकी मुकाबले में मात्र 2059 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर सके थे. उसके बाद अपनी खींवसर में हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी चुनाव हार गईं. ऐसे में अगला विधानसभा चुनाव में उनके लिए चुनौती काफी बढ़ गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!