अबतक इंडिया न्यूज 28 अगस्त देशनोक । देशनोक में गणपति जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है ।गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर भगवान गणेश की विधिवत पूजन के साथ जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया हैं।मुरलीधर उपाध्याय ने बताया कि देशनोक के वार्ड नंबर 21 सत्यनारायण जी मंदिर के पास मोहल्लेवासियों ने मिलकर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना धूमधाम से की और पूजा अर्चना की ।
इस जन्मोत्सव पूजन में मोहल्लेवासियों ने देश व प्रदेश सहित विश्वकल्याण के लिए गणपति बप्पा से प्रार्थना की ।इस अवसर पर शिल्पा देवी ,जमना देवी ,कृष्णा देवी, बसंती ,ज्योति, डिंपल , ज्योति शर्मा ,ललिता ,भवानी शंकर, मुरली उपाध्याय, हितेश शर्मा सहित मोहल्ले वासी उपस्थित रहें।