October 12, 2025 9:10 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » पंचायत भवन से लेकर सड़कों तक – विधायक भाटी ने किए करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ,जनता की भागीदारी से ही संभव है विकास-भाटी

पंचायत भवन से लेकर सड़कों तक – विधायक भाटी ने किए करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ,जनता की भागीदारी से ही संभव है विकास-भाटी

अबतक इंडिया न्यूज 31अगस्त। शनिवार को विधायक अंशुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में राणासर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। इस दिन क्षेत्रवासियों को अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत राणासर में नवनिर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण से हुई। 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित यह मल्टीपर्पज भवन  ग्रामीण प्रशासन को नई दिशा देगा और आमजन को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगा।

इसके पश्चात आरडी 820 बन्ने सिंह की ढाणी में पाइप लाइन योजना का उद्घाटन किया गया, जिससे ग्रामीणों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा।इस योजना के लिए 20 लाख से अधिक की राशि व्यय होगी ।

क्षेत्र की सड़क व्यवस्था को मज़बूत बनाने हेतु अंगनेऊ से उदावतों की ढाणी सड़क निर्माण कार्य एवं रणधीसर से अंगनेऊ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इन सड़कों के बनने से गाँव-गाँव का संपर्क सुगम होगा और व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी।दोनों सड़कों के निर्माण कार्यों मे दो करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जायेगी ।

इस अवसर पर विधायक भाटी ने कहा कि – “जनता की सेवा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा संकल्प है। गांवों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।”

इन कार्यक्रमों में बज्जू क्रय विक्रय अध्यक्ष खिंव सिंह भाटी, पृथ्वी सिंह (राणासर), चेयरमैन रामप्रताप बिश्नोई, राणासर सरपंच छैलू सिंह, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह, रणधीसर सरपंच नख़्तसिंह, सूरजड़ा सरपंच संतोष कंवर, गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार, खारी सरपंच राजूराम मैहर, पूर्व सरपंच हारु राम गेधर, शिव सिंह दियातरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता बंधु और भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!