अबतक इंडिया न्यूज 8 अगस्त बीकानेर । रामदेवरा में आयोजित नेत्र कुंभ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर के कार्यकर्ता सेवा भावना के साथ सतत कार्य कर रहे हैं।केशव आचार्य ने बताया कि रेवत सिंह राजवी के नेतृत्व में बीकानेर की पूरी टोली नेत्र जांच, दवा वितरण एवं सहयोग कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रही है।
श्रद्धालुओं को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाकर कार्यकर्ता “सेवा ही संगठन की पहचान” के मंत्र को साकार कर रहे हैं। युवा कार्यकर्ताओं का समर्पण और सेवा भाव श्रद्धालुओं को बड़ी राहत प्रदान कर रहा है। यह सेवा कार्य जनसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल बनकर सामने आया है।