October 12, 2025 7:24 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » “स्मार्ट मीटर” को लेकर उड़ रही अफवाहों पर बिजली विभाग ने लगाया विराम,पढ़ें पूरी हकीकत

“स्मार्ट मीटर” को लेकर उड़ रही अफवाहों पर बिजली विभाग ने लगाया विराम,पढ़ें पूरी हकीकत

अब तक इंडिया न्यूज़ देशनोक 17 जून । देशनोक कस्बे में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है।स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई।इस स्थिति को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।इस प्रचार-प्रसार से आम उपभोक्ता  कंफ्यूज  है।
 अब तक इंडिया न्यूज़ ने जब विभाग से इसकी जानकारी मांगी तब हकीकत कुछ और ही निकली।जोधपुर डिस्कॉम देशनोक के सहायक अभियंता जाजू ने इन तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि सरकार के आदेशानुसार जेडीवीवीएनएल ने स्मार्ट मीटर लगाने का वर्क आर्डर जारी किया है।स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य विभागीय स्तर पर मेसर्स जेनस मीटरिंग कम्युनिकेशन कंपनी द्वारा ही किया जा रहा है।स्मार्ट मीटर की जानकारी देते हुए सहायक अभियंता जाजू ने बताया कि इससे अधिक पारदर्शिता व एक्यूरेसी आयेगी।
     उपभोक्ताओं के अधिकारों की अधिक पारदर्शिता के लिए स्मार्ट मीटर से सम्बंधित जल्द एक एप्प लॉन्च किया जा रहा है।इस एप्प के जरिए उपभोक्ता अपने मीटर व उपभोग की गई बिजली यूनिट की स्थिति से 24*7 अपडेट रहेगा।एप्प के एक्टिवेट होने के बाद मीटर रीडिंग भी डिजिटल हो जायेगी।इसलिए स्मार्ट मीटर को लेकर किसी भी अफवाह से उपभोक्ता को कंफ्यूज होने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!