October 12, 2025 3:12 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » राज्य » दिल्ली NCR » ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर की चार्जशीट

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर की चार्जशीट

अबतक इंडिया न्यूज 10 अगस्त । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एजेंसी का दावा है कि वाड्रा ने गुरुग्राम में जमीन के सौदे से 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की. ED के मुताबिक, वाड्रा ने गुरुग्राम में 3.5 एकड़ जमीन रिश्वत के रूप में ली थी. इसके लिए उन्होंने 7.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. बाद में इस जमीन को DLF कंपनी को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया गया.

कंपनियों के जरिए कमाई
एजेंसी का कहना है कि वाड्रा ने इस सौदे से मिले 58 करोड़ रुपये में से 5 करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (BBTPL) और 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के जरिए कमाए. ये दोनों कंपनियां वाड्रा के कारोबारी नेटवर्क से जुड़ी हैं.

अपराध से जुड़ी कमाई का आरोप
ED ने आरोप लगाया कि यह रकम ऐसे स्रोत से आई, जिसे पहले से अपराध घोषित किया गया है. वाड्रा ने इस राशि का इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने, निवेश करने और कंपनियों के कर्ज चुकाने में किया. यह केस हरियाणा के गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में जमीन की खरीद-बिक्री और लाइसेंस जारी करने में हुई कथित गड़बड़ियों से जुड़ा है.

1 सितंबर 2018 को हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में FIR दर्ज की थी. इसमें रॉबर्ट वाड्रा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, DLF और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्रा. लि. समेत अन्य पर धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इस मामले में ED ने वाड्रा की कुछ संपत्तियां भी अटैच कर दी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!