@Abtakindianews 3 अगस्त नोखा । नोखा विधानसभा क्षेत्र का घनी आबादी वाला गांव रासीसर में पेयजल संकट चरम पर हैं।ग्रामवासी पेयजल किल्लत से त्रस्त हैं।भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज बिश्नोई ने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित को पत्र प्रेषित कर तत्काल तालरिया बास में एक नए ट्यूबवेल की मांग की हैं।साथ ही रासीसर में बंद पड़े तीन नलकूपों की तकनीकी जांच की मांग की हैं।बिश्नोई ने पत्र की प्रतिलिपि जलदाय मंत्री व बीकानेर जिला कलेक्टर को भी प्रेषित की हैं
