अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 11 जुलाई । शुक्रवार को बीकानेर डूंगर कॉलेज में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कृषि से सम्बंधित योजनाओं के लिए कृषि वित्तपोषण को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में कृषि से जुड़ी योजनाओं में वित्तपोषण संबंधित जानकारी किसानों को दी गई।बैंक द्वारा कृषि योजनाओं के लिए लोन व सब्सिडी की आम भाषा मे किसानों को समझाइश की गई।

इस कार्यक्रम में सौर ऊर्जा से जुड़ी योजनाओं की सेवाओं के लिए डायमंड सोलर द्वारा स्टॉल लगाया गया।अधिकृत वेंडर पलक गुलगुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम सूर्यघर सौर ऊर्जा योजना के बारे जानकारी दी गई।साथ इन योजनाओं में सब्सिडी संबंधी सरकारी प्रक्रिया की आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई।डायमंड सोलर के मोनिका आचार्य व महावीर सैन ने अपनी सेवाएं दी ।