July 4, 2025 7:24 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » देशनोक जल संकट : PWD ठेकेदार की लापरवाही जनता पर भारी,पांच दिनों से सप्लाई ठप, बूंद -बूंद के लिए तरस रही जनता

देशनोक जल संकट : PWD ठेकेदार की लापरवाही जनता पर भारी,पांच दिनों से सप्लाई ठप, बूंद -बूंद के लिए तरस रही जनता

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 3 जुलाई । PWD ठेकेदार की लापरवाही के कारण पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन 6 दिन पूर्व टूट गई जो अभी तक दुरुस्त नहीं की गई हैं। पिछले पांच दिनों से एक बूंद पानी की सप्लाई नहीं हुई हैं। एक ठेकेदार की लापरवाही के कारण देशनोक में जल संकट विकट स्थिति में पहुंच चुका हैं।
       PHED व PWD के जिम्मेदार अधिकारी विभागीय स्तर पर इस अति आवश्यक श्रेणी की  सेवा के समाधान के बजाय एक -दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।इनकी हठधर्मिता की सजा देशनोक की जनता पिछले पांच दिनों से  भुगत रही हैं।देशनोक वासी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वो किस  गुनाह की सजा भुगत रहे हैं।
      PHED देशनोक के कनिष्ठ अभियंता नें अबतक इंडिया न्यूज़ से बातचीत में बताया ” ठेकेदार को आज दोपहर तक आखिरी अल्टीमेटम दे दिया हैं, फिर भी पाइपलाइन ठीक नहीं करवाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जायेगी “।
     PWD बीकानेर सहायक अभियंता संजू शेखावत नें अबतक इंडिया न्यूज को बताया कि आज (गुरुवार)को किसी भी सूरत में समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा।
      देशनोक पेयजल संकट का मामला दोनों ही विभागों के उच्चधिकारीयों तक पहुंच चूका हैं। उच्चधिकारीयों नें स्थानीय अधिकारी व कार्मिको को लताड़ लगाई हैं व साथ ही तत्काल समस्या समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *