अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 17 सितंबर । विधायक कोटे से स्वीकृत एक करोड़ की लागत से नवनिर्मित नाले के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने को लेकर स्थानीय युवाओं ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर तत्काल पुनः शुरू करवाने की मांग की है। पत्र में स्थानीय युवाओं ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
पत्र में पीडब्यूडी के अधिकारियों व ठेकेदार पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं।कवि मनुज देपावत की मूर्ति से अनारदीन की दुकान तक निर्माण किए नाले में कई तकनीकी खामियों का हवाला दिया गया हैं।उक्त क्षेत्र में निर्मित सीवर नाले में न तो पीसीसी की है और न ही चेम्बरों में बरसाती पानी निकासी का कोई प्रावधान रखा गया है।साथ ही पाबु खेजड़े से अनारदीन की दुकान तक लगभग 150 मीटर तक सीवर लाइन नाले में 4 फुट के पाइप नहीं डाले गए है।उक्त क्षेत्र में पूर्व का दो फुट का नाला यथावत रखा गया है जिसके कारण जलभराव की स्थिति पुर्वरत है। ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकारी धन दुरुपयोग किया है।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के इशारे पर कई स्थानीय भाजपा नेताओं पर नाला निर्माण कार्य में रोड़ा अटकाने के आरोप सुर्खियां बटोर रहे हैं ।
स्थानीय युवा कैलाश दान,राजेश,प्रीतम,मुकेश ,मनोज ,देवकिशन आदि ने मांग की है कि नवरात्रा से पूर्व विभागीय मानकों व मापदंडों के अनुरूप शीघ्र नाला निर्माण कार्य पूर्ण करवाए जाए जिससे मां करणी के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा सुचारू रूप से निकल सके ।साथ ही नाला निर्माण पूर्ण होने पर कार्यादेश के नियमो के अनुसार तकनीकी गुणवत्ता की जांच करवाने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान करें।पत्र में विधायक निधि कोष से नाला निर्माण के लिए स्वीकृत एक करोड़ की राशि के लिए विधायक भाटी का आभार व्यक्त किया गया हैं।