October 12, 2025 2:30 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » टॉप न्यूज़ » देशनोक स्टेशन पर मिलेंगी अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं

देशनोक स्टेशन पर मिलेंगी अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर, 06 अगस्त। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल स्थित देशनोक रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशन को न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जा रहा है, बल्कि गैर-किराया राजस्व (NFR) को बढ़ाने हेतु विभिन्न वाणिज्यिक अनुबंधों की भी योजना बनाई गई है।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देशनोक स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को उन्नत करने के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा विविध सुविधाओं से युक्त एकीकृत वाणिज्यिक अनुबंध तैयार किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि देशनोक स्टेशन पर निम्नलिखित सुविधाओं को सम्मिलित करते हुए एकल लॉट के रूप में ई-नीलामी की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 को IREPS पोर्टल पर आयोजित होगी। जिनमें वाणिज्यिक स्थान (प्रतीक्षालय में), वाणिज्यिक स्थान (सर्कुलेटिंग क्षेत्र में), पार्किंग (मिक्स उपयोग), पे एंड यूज़ शौचालय, एग्जीक्यूटिव लाउंज (पश्चिम रेलवे मॉडल), विज्ञापन (OOH – आउटडोर), डिजिटल डिस्प्ले सूचना प्रणाली (DDIS – प्रति स्क्रीन 32 इंच, कुल 3 स्क्रीन), प्रतीक्षालय संचालन, डिजिटल लॉकर सुविधा, रिटायरिंग रूम (एसी), रिटायरिंग रूम (नॉन-एसी), डॉरमेट्री (एसी), पूजा सामग्री कियोस्क, विज्ञापन (RDN-ND श्रेणी) एवं प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन (PBCM) के अनुबंध शामिल है।

यह कदम देशनोक स्टेशन को एक आधुनिक और यात्रियों के लिए सुविधाजनक स्टेशन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। इसके साथ ही, रेलवे को नवीन राजस्व स्रोत भी प्राप्त होंगे और यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएं मिल सकेंगी। अधिक जानकारी के लिए www.ireps.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!