अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 6 अक्टूबर । नाबालिग को लव जिहाद का शिकार बनाने वाला फरार आरोपी को देशनोक पुलिस ने महज 6 दिनों में गिरफ्तार कर लिया हैं।नाबालिग को आरोपी के शिकंजे से रेस्क्यू कर लिया गया हैं।इस चर्चित प्रकरण को लेकर दो अक्टूबर को पूर्व देशनोक पालिका उपाध्यक्ष हनुमान दान व अधिवक्ता जे डी चारण के नेतृत्व में कस्बेवासियों ने देशनोक थाने का घेराव कर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित देशनोक पुलिस की विशेष टीम ने सघन छापेमारी कर आरोपी को दबोच कर नाबालिग को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की हैं। गौरतलब है कि 30 सितंबर को इस संबंध में प्रकरण दर्ज हुआ था।
देशनोक थानाधिकारी कानाराम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी हकीम अली पुत्र चकावत अली को दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब किया गया। आरोपी ने नाबालिग को गुमराह कर पहले देशनोक से बीकानेर ले गया, फिर जयपुर व जयपुर से दिल्ली ले गया था।
इनकी रही विशेष भूमिका
देशनोक थानाधिकारी सीआई कानाराम ने लव जिहाद के रूप में चर्चित हो चुके मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विशेष टीम का गठन कर हर स्तर पर मुस्तैद प्रयास युद्ध स्तर पर शुरू किए। टीम में शामिल एएसआई हनुमंत सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र व सुमन ने आरोपी को दिल्ली से दबोच कर नाबालिग को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। देशनोक पुलिस की इस सफलता की चर्चा पूरे पुलिस महकमे में हैं।