अबतक इंडिया न्यूज 6 जुलाई देशनोक । कवि मनुज देपावत की मूर्ति से नरसिंह दास मोहता के घर तक नाला बनाने वाले स्थानीय ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है।कीचड़ से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने विधायक निधि कोष से राशि पारित कर नाला निर्माण शुरू करवाया था जो ठेकेदार की लापरवाही व सत्ता विरोधी मानसिकता की भेंट चढ़ गया। पहली ही बारिश ने ठेकेदार की तकनीकी ज्ञान गंगा की पोल खोल कर रख दी। नाले की खुदाई की मिट्टी के ढेर अब कीचड़ के दलदल में तब्दील हो चुके है जो राहगीरों के लिए अब जानलेवा बन गए है।दस दिनों से सड़क पर मिट्टी के ढेर लगे हुए जो कईबार की शिकायतों के बावजूद ठेकेदार ने नही उठाए। रविवार को हुई बारिश का पानी नवनिर्मित नाले से निकासी के बदले सड़क पर तालाब बन गया।इस तालाब व दलदल में बाइक सवार चपेट में आ गया। स्थानीय दुकानदार तत्परता नही दिखाते तो बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था ।
आश्चर्यचकित बात तो यह है कि PWD विभाग के अधिकारी लापरवाह क्यों बने हुए है।जन शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारी ठेकेदार की दबंगई के आगे नतमस्तक क्यों है।इसी ठेकेदार की लापरवाही के कारण सात दिनों तक कस्बे के हृदय स्थल के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप रही। क्या ठेकेदार व PWD के अधिकारियों के बीच कोई सांठगांठ है या फिर ठेकेदार पर विभाग का नियंत्रण नही है ?
कुछ स्थानीय भाजपाई युवाओं ने तो ठेकेदार पर नाला निर्माण की खुदाई में निकले आसलेट (पत्थर पट्टी के बड़े टुकड़े) चोरी तक के आरोप लगा रहे है।