अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 23 अगस्त । देशनोक-जेगला रोड़ पर स्थित महेश दान जी ढाणी के पास शनिवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई।बाइक पर दो लोग सवार थे जिसमें से एक कि मौत हो गई।अन्य एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।मौके पर पहुंची देशनोक पुलिस ने मृतक बाइक सवार का शव देशनोक सीएचसी की मोर्चरी रूम में रखवाया है।
देशनोक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार जेगला से देशनोक आ रहे थे तभी महेश दान जी ढाणी के पास गोलाई में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे सड़क किनारे लगे माइल स्टोन से सर पर चोट लगने से बाइक सवार सुभाष पुत्र नानूराम मेघवाल 19 वर्ष निवासी मुधड़ा कुँए के पास देशनोक की मौत हो गई।दूसरा बाइक सवार देवेंद्र पुत्र भीयांराम मेघवाल 23 वर्ष निवासी देशनोक घायल हो गया।
परिजनों की मौजूदगी में रविवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।