October 12, 2025 9:45 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » Uncategorized » पत्रकार पर प्राणघातक हमला करने वाले निलंबित कर्मचारीयों को बर्खास्त करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संभागीय आयुक्त व अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा

पत्रकार पर प्राणघातक हमला करने वाले निलंबित कर्मचारीयों को बर्खास्त करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संभागीय आयुक्त व अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा

अबतक इंडिया न्यूज 14 जुलाई अजमेर। सिरोही के माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह पर नगर परिषद के निलंबित कर्मचारियों द्वारा किये प्राणघातक हमले के विरोध में पत्रकार संघ आईएफडब्ल्यूजे श्री राजपूत करणी सेना,सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़,अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ को  सौपा । श्री राजपूत करणी सेना पूर्व प्रदेश महासचिव व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश संगठन मंत्री दशरथ सिंह सकराय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निलंबित कर्मचारी द्वारा पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ मारपीट घोर निंदनीय है पत्रकार पर हुए हमले ने देश चौथे स्तंभ को झकझोर दिया है, लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा आघात है।पत्रकार समुदाय के हितों की रक्षा में आमजन को आगे आकर लडाई लड़नी होगी।


आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि संवाददाता हरिपाल सिंह उखरडा नगरपालिका अधिकारी का पक्ष जानने के उद्देश्य से माउंट आबू नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे।
निलंबित सफाई निरीक्षक श्याम जणवा,सफाई निरीक्षक प्रवीण राजपुरोहित ,सफाईकर्मी विक्रम चौहान ने एक राय होकर संवाददाता पर जानलेवा हमला किया।

पत्रकार समुदाय सहित आमजन में इस घटना को लेकर बड़ा आक्रोश है।
ज्ञापन में बताया गया कि हरिपाल सिंह द्वारा पूर्व में तीनों कार्मिकों की कार्यशैली में लापरवाही तथा सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को लेकर प्रकाशित खबरों के बाद ही विभागीय जांच में तीनों को निलंबित किया गया था।
इस घटना की पूर्व नियोजित प्रतिशोधात्मक कार्रवाई है। पत्रकार हितों में तीनों आरोपी कार्मिकों को बर्खास्त कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय छोड़कर माउंट आबू आकर घटना कारित करने वाले कर्मचारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया जाए।
प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए ऐसे मामलों में Zero Tolerance Policy अपनाई जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन मे चेताया गया कि आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन, विरोध प्रदर्शन और विधानसभा घेराव करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालो में आंनद शर्मा, अशोक भाटी,चंद्रशेखर शर्मा नवाब हिदायतउल्ला, शुभम जैन,विकास टांक ,संदीप टांक,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह पीपरोली,राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष यज्ञ प्रताप सिंह राठौड़, राजपूत स्टूडेंट यूथ ऑर्गेनाइजेशन आरएसओ प्रवक्ता गजेंद्र सिंह रामपूरा,विक्रम सिंह राठौड,डाॅ कुलदीप सिंह शेखावत,अंगद सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह खंगारोत,भवानी सिंह,लोकेंद्र सिंह,देवेंद्र प्रताप सिंह,सुरेंद्र सिंह कंवलाई ,कपिल व्यास, मोहन सिंह रावत, बहादुर सिंह सनोद, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!