अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 11 अगस्त । देशनोक नगरपालिका की प्रस्तावित 18 अगस्त की बोर्ड बैठक के अपूर्ण एजेंडे पर आपत्ति जताते हुए भाजपा पार्षद चंडी दान ने विधिक सवाल सवाल उठाए है। देशनोक पालिका के कार्यकारी अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 49 व 51 का उलंघन का गंभीर आरोप लगाया हैं।प्रस्तावित बैठक के अपूर्ण व अस्पष्ट एजेंडे पर गहरी आपत्ति जताते हुए मांग की है कि मीटिंग को स्थगित कर एजेंडे के शीर्षक बिंदुओं की पूर्ण तथ्यात्मक विवरण सहित पुनः निर्धारण कर प्रत्येक बिंदु की तकनीकी विवरण,बजट प्रावधान सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाए। पार्षद की मांग है कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 49 व 51 की समुचित पालना सुनिश्चित करते हुए प्रस्तावित बोर्ड बैठक व एजेंडे का संशोधित नोटिस जारी करे जिससे विधि सम्मत व पारदर्शी चर्चा सुनिश्चित हो सके।
