अबतक इंडिया न्यूज 12 जुलाई बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा व राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी चिरंजीव राव के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लूणकरनसर के मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति सूची जारी की गई है। कांग्रेस पार्टी संगठन को और अधिक गतिशील व मजबूत बनाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 11 मण्डल अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है। इसी क्रम में जिले की लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 11 मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति जारी हुई है।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि विधानसभा प्रभारी मनीष मक्कासर व जिला प्रभारी अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा की स्वीकृति से जारी की गई सूची में लूनकरनसर विधानसभा क्षेत्र के मण्डलों में लूणकरनसर से हारून रशीद कुरेशी, महाजन से शौकत अली, कालू से पृथ्वीराज मेघवाल, शेखसर से प्रेमप्रकाश गोदारा, डेलानाबड़ा से आत्माराम बिश्नोई(पूनियां), अर्जुनसर से सीताराम मेघवाल, धीरेरा से दीनदयाल सारस्वत, शेरेरा से सत्यनारायण ज्याणी, जामसर से वज़ीर शाह, नापासर से मांगीलाल मेघवाल, गुसाइसर से आशाराम गोदारा को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।