October 12, 2025 9:49 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्र को लिखा पत्र,राजस्थान को मिल सकती है बड़ी सौगात

सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्र को लिखा पत्र,राजस्थान को मिल सकती है बड़ी सौगात

अबतक इंडिया न्यूज 17 जून । राजस्थान में जल संकट से राहत दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को पत्र लिखकर चिनाब नदी बेसिन से जुड़ी तीन बड़ी जल परियोजनाओं को जल्द लागू करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि हिमालय से निकलने वाली चिनाब जैसी नदियों का अतिरिक्त पानी अगर ब्यास, रावी और उझ जैसी पूर्व की ओर बहने वाली नदियों में लाया जाए, तो इससे उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ-साथ राजस्थान को भी बहुत बड़ा लाभ मिल सकता है.

राजस्थान को मिलेगा  3  मिलियन एकड़ फीट पेयजल 

मुख्यमंत्री ने केंद्र को बताया कि राजस्थान को 1.0 मिलियन एकड़ फीट (MAF) पानी पीने के लिए 1.0 MAF सिंचाई के लिए और 0.2 MAF औद्योगिक जरूरतों के लिए चाहिए. इसके साथ ही राज्य में मौजूद प्राकृतिक झीलों और जलाशयों में 1.0 MAF पानी स्टोर करने की क्षमता भी है, जिसका पूरा उपयोग इन परियोजनाओं से संभव हो सकेगा. मुख्य तीन लाभ जो राजस्थान को मिल सकते हैं उनमें ब्यास और सतलुज नदियों में पानी बढ़ेगा, जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान को भी फायदा होगा. इंदिरा गांधी नहर को और अधिक पानी मिलेगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान की बड़ी आबादी को सिंचाई और पीने के पानी में राहत मिलेगी.

‘मील का पत्थर साबित होगी योजना’

औद्योगिक क्षेत्रों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे नए निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह योजना राजस्थान के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है, इसलिए केंद्र सरकार को इसे शीघ्र मंजूरी देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!