October 12, 2025 3:14 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » टेक्नोलॉजी » बीएसएनएल की इंटरनेट व मोबाइल सेवा हुई बेपटरी,सरकारी ऑनलाइन कार्य ठप,कैसे सफल होगा “सेवा शिविर” ..?

बीएसएनएल की इंटरनेट व मोबाइल सेवा हुई बेपटरी,सरकारी ऑनलाइन कार्य ठप,कैसे सफल होगा “सेवा शिविर” ..?

अबतक इंडिया न्यूज 12 सितंबर देशनोक । देशनोक में बीएसएनएल(BSNL) की इंटरनेट व मोबाइल सेवा की गड़बड़ी के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की इस तकनीकी गड़बड़ी व लापरवाही के कारण दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं।सरकारी योजनाओं से जुड़े आमजन के दैनिक ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों के फोन भी नही लग रहे ,क्योंकि अधिकांश सरकारी अधिकारियों के मोबाइल व लैंडलाइन फोन नंबर बीएसएनएल के हैं। ईमित्र व सरकारी कार्यालयों में इंटरनेट सेवा भी बीएसएनएल की ही हैं।बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं को आए दिन कोई न कोई समस्या से सामना करना ही पड़ता हैं।कभी इनकमिंग तो कभी आउटगोइंग की समस्या बनी ही रहती है।
जनहित की सरकारी योजना में बीएसएनएल बन रहा रोड़ा
   बीएसएनएल का लगातार बिगड़ता सेवा स्तर सरकारी योजनाओं में अब रोड़ा बनने लगा हैं।बिजली,पानी ,चिकित्सा,शिक्षा,खाद्य विभाग जैसी अति आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी तरह से आमजन को नही मिल रहा है।कृषि योजनाएं व बैंकिंग सेवा भी प्रभावित हो रही हैं।बीएसएनएल का गिरता सेवा स्तर सरकारी जनहित की योजनाओं में बाधक बनने लगा है।आमजन को बीएसएनएल के  कमजोर सर्वर के कारण ई-मित्रा व सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे है।आगामी 15 सितंबर से शुरू होनेवाले सेवा शिविरों का क्या होगा..?
कस्टमर केयर सर्विस भी बनी महज औपचारिकता
  बीएसएनएल की कस्टमर केयर सर्विस भी महज एक औपचारिक खानापूर्ति बन कर रह गई हैं।बड़ी मुश्किल से कभी कस्टमर केयर के नंबर लग भी जाए तो भी समस्या समाधान का कोई परिणाम नही आता हैं।भारत सरकार की इस संचार कंपनी की यही स्थिति रही तो सरकारी योजनाओं को धरातल पर धरासायी करने का श्रेय भी बीएसएनएल को ही मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!