July 1, 2025 5:24 am

Home » देश » बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया तेज, 21 जुलाई से पहले मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया तेज, 21 जुलाई से पहले मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

अबतक इंडिया न्यूज 27 जून । भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. इससे पहले प्रदेश स्तर पर संगठन चुनावों की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व अगले एक हफ्ते से दस दिनों के भीतर लगभग 8 से 10 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा करने की तैयारी में है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं.

त्रिपुरा में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 28 जून (आज) नामांकन की अंतिम तारीख तय की गई है. यदि जरूरत पड़ी, तो 29 जून को मतदान कराया जाएगा. इसी तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव 1 जुलाई को होंगे. इन चुनावों की निगरानी के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है. तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री शोभा करांदलाजे और आंध्र प्रदेश में पीसी मोहन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है.

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के लिए भी चुनाव अधिकारी नियुक्त

बीजेपी ने आज ही महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों के नामों की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को महाराष्ट्र, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा को उत्तराखंड और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पश्चिम बंगाल का चुनाव अधिकारी बनाया गया है. अधिकारियों की नियुक्ति में तेजी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के लिए तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव लिए 19 राज्यों की जरूरत

अब तक 14 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी संविधान के अनुसार कम-से- कम 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव का सम्पन्न होना जरूरी है. जिन राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है या फिर धीमी चल रही है वहां पार्टी अब तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जितना जल्दी हो सके किया जा सके.

नड्डा का कार्यकाल खत्म, लेकिन अब भी पद पर

बीजेपी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो चुका था. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया था. अब जब चुनाव खत्म हो चुके हैं और संगठन चुनावों में तेजी लाई जा रही है, तो ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कोई नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *