August 27, 2025 6:53 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » राजस्थान स्टेट बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में बीकानेर की काव्या ने जीता गोल्ड

राजस्थान स्टेट बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में बीकानेर की काव्या ने जीता गोल्ड

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर अगस्त । जयपुर के एस.एम.एस. स्टेडियम में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित राजस्थान स्टेट बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट (सीनियर एवं अंडर-19 वर्ग) में प्रदेश के कई होनहार खिलाड़ियों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में काव्या स्वामी ने अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। साथ ही वह अब नॉर्थ ज़ोन प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके अलावा, उन्होंने सीनियर गर्ल्स डबल्स में भी कांस्य पदक प्राप्त किया। वेदांत जोशी और भुवनेश ओझा की जोड़ी ने अंडर-19 बॉयज़ डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि पूनम स्वामी ने अंडर-19 गर्ल्स डबल्स में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. कर्णी सिंह स्टेडियम, बीकानेर की इंदौर हॉल संचालन समिति के सचिव वीरेन्द्र सिंह, श्रवण भांभू, इन्द्र कुमार, नारायणदास पुरोहित, कोच हेमंत मोदी, चन्द्रवीर और आदर्श ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!