अबतक इंडिया न्यूज 26 जुलाई । साइबर ठगी को लेकर राजस्थान पुलिस लगातार सक्रिय है । एक ओर जहां आमजन को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर साइबर क्राइम के खिलाफ राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक विशेष टीमें गठित कर कार्यवाही को अंजाम दे रही है । उसी कड़ी में शनिवार को बीकानेर पुलिस की साइबर टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी के एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान धर्माराम जाट के रूप में हुई है। खास बात यह रही कि जिस केस में रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसी का परिवादी ही जांच में आरोपी पाया गया। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में, अधिकारी रमेश सर्वटा और साइबर टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। आरोपी धर्माराम जाट देश के विभिन्न राज्यों में फैले गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साइबर ठगी को अंजाम देता था।
पीड़ितों के खातों से धोखाधड़ी कर निकाले गए पैसों को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर, फिर उनका आपस में बंटवारा करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बीकानेर की कई शाखाओं से संदिग्ध ट्रांजैक्शन के प्रमाण मिले हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी साइबर धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि गिरोह के अन्य सदस्यों और वारदातों का भी जल्द खुलासा होगा। साइबर थाने के अधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि इस मामले में आरोपी प्रमोद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तो वही दिनेश फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।