August 27, 2025 8:32 pm

Home » देश » एशिया कप को लेकर बड़ी खबर ,एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान की टीम

एशिया कप को लेकर बड़ी खबर ,एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान की टीम

अबतक इंडिया न्यूज 25 जुलाई । भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. क्रिकेट एशिया कप 2025 में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हो सकती है. सूत्रों ने  बताया कि टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है. गुरुवार को ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया.

सूत्रों ने बताया कि, “बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी कुछ दिनों में टूर्नामेंट में मैचों के वेन्यू और शेड्यूल को फाइनल करने के लिए बैठक करेंगे.”

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने  एक निजी चेनल से बात करते हुए कहा, “क्रिकेट एशिया कप को लेकर कुछ दिनों में घोषणा होगी. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जी ने आईसीसी की बैठक में भाग लिया, वे अन्य सदस्यों को जानकारी देंगे.”

कहां खेला जाएगा एशिया कप 2025?

सूत्र के हवाले से  मिली खबर के अनुसार  एशिया कप की मेजबानी यूएई करेगा. सूत्र ने कहा, “बीसीसीआई एशिया कप की मेजबानी यूएई में करेगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. अभी शेड्यूल पर चर्चा चल रही है.”

एशिया कप के एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान?

पहलगम  हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया, जिसके बाद एशिया कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. पहले खबर थी कि टीम इंडिया इसमें नहीं खेलने का फैसला कर सकती है. लेकिन अब लग रहा है कि इसको लेकर बाधाएं दूर हो गई हैं. वैसे भी दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप जैसे बड़े इवेंट में ही खेलती हैं.

ये भी खबर आई थी कि बीसीसीआई ने मांग की है कि आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में न रखा जाए. अब खबर है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है.

क्रिकेट एशिया कप 2025 में खेलेंगी ये 8 टीमें

2025 में होने वाला पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा. इसका आयोजन 5 से 21 सितंबर के बीच किए जाने की उम्मीद है, हालांकि इसके शेड्यूल को फाइनल अभी नहीं किया गया है. ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और रिपोर्ट के अनुसार सभी मैच यूएई में होंगे. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

  • भारत
  • अफगानिस्तान
  • बांग्लादेश
  • पाकिस्तान
  • श्रीलंका
  • यूएई
  • ओमान
  • हांगकांग

एशिया कप 2025 का फॉर्मेट

8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान टीम एक ही ग्रुप में शामिल होंगी, अगर ऐसा हुआ तो दोनों के बीच एक मैच तो कंफर्म हो जाएगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी और बाकी 2 टीमें बाहर हो जाएंगी. सुपर 4 की टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मैच होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!