अबतक इंडिया न्यूज 24 जुलाई । राजस्थान में स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को पुनरीक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने भरतपुर संभाग और सिरोही जिले के अधिकारियों के साथ अहम बैठक में साफ कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रहे, यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.
महाजन ने बताया कि SIR कार्यक्रम के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा, अपात्रों को सूची से हटाया जाएगा और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी लोकतंत्र की असली ताकत है और इसलिए पहली बार वोट देने वाले युवाओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने के लिए ऑनलाइन माध्यमों को और प्रभावी बनाया जाएगा.
बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय:
हर पंचायत स्तर पर हेल्प डेस्क की स्थापना होगी.
बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की समय पर नियुक्ति और ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाएगी.
रैंडम चेकिंग के लिए निरीक्षण दल बनाए जाएंगे.
पोलिंग स्टेशनों का पुनर्गठन (Rationalization) किया जाएगा ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधा मिल सके.
राजनीतिक दलों से संवाद कर बूथ लेवल एजेंट्स की भी नियुक्ति करवाई जाएगी.
निर्वाचन विभाग का फोकस अब ‘हर वोट जरूरी है’ के सिद्धांत पर है, जिससे लोकतंत्र की नींव और मजबूत हो सकें.