अबतक इंडिया न्यूज 31 जुलाई सूरतगढ़ । अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ राजस्थान पुलिस निरंतर बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है।इसी कड़ी में सूरतगढ़ में सिटी पुलिस ने नशे के कुख्यात तस्कर जीतू उर्फ जितेंद्र सिंह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अमलीजामा पहनाते हुए 6.17 करोड़ रुपए संपति सीज की है।सीआई दिनेश सारण की टीम ने पालिवाला निवासी तस्कर जीतू की होटल हवेली,आवासीय मकान व 3 बीघा जमीन को सीज किया है।सूरतगढ़ पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही में एएसआई ताराचंद गोदारा,हेड कांस्टेबल दुर्गादत्त ,कांस्टेबल वेद ज्याणी ने अहम भूमिका निभाई ।
