अबतक इंडिया न्यूज 30 अगस्त बीकानेर । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बीकानेर नगर कमेटी ने बीकानेर विकास प्राधिकरण BDA द्वारा जारी मास्टर प्लान 2043 के प्रारूप का कड़ा विरोध जताया है। माकपा के बीकानेर नगर सचिव बजरंग छिम्पा एडवोकेट ने कहा है कि यह प्रारूप जन विरोधी है और जनता की जमीन हड़पने की साजिश है। जनप्रतिनिधियों की राय के बिना इस प्रारूप को जारी कर सरकार ने जन विरोधी कदम उठाया है। इस प्रारूप से जाहिर होता है कि बीकानेर क्षेत्र के 188 गांव को व तीन नगर पालिका क्षेत्र को बिना वहां के निवासियों की राय लिए बिना प्रारूप जारी करना लोकतंत्र में उचित नहीं है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इस प्रारूप का विरोध करते हुए जनता से आह्वान करती है कि इस प्रारूप में दिए गए क्षेत्र को देखकर आप आपत्तिया दर्ज करवायें तथा आपत्ती हेतु एक माह का टाइम भी बहुत कम है । इस समय को भी बढ़ाया जाना चाहिए । माकपा आम जनता से आह्वान करती है कि इस जन विरोधी कदम का विरोध करें, क्योंकि पूर्व में भी यूआईटी बीकानेर के समय भी यूआईटी का कार्य अच्छा नहीं रहा। उसकी जोड़बीड़ योजना पूर्ण रूप से असफल रही है। इसलिए उनके कार्य को व अनुभव को देखते हुए माकपा इस प्रारूप को वापस लेने की मांग करती है।
