अबतक इंडिया न्यूज 24 सितंबर । नवरात्र तृतीया के पावन दिवस पर चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। सूर्योदय के समय चित्रा नक्षत्र रहेगा। सभी राशियों के जातक जीवन में सफलता हेतु दुर्गासप्तशती का पाठ करें। समयाभाव या किसी भी अन्य कारण से यदि सम्भव न हो तो सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 पाठ व माता के 108 नाम का जप अवश्य करें। अन्न दान करते रहें। बिजनेस में उन्नति के लिए ऋग्वैदिक श्री सूक्तम के 16 ऋचाओं का पाठ करें।
मेष
नवरात्र तृतीय दिवस मङ्गलमय है। चन्द्रमा सप्तम गोचर करके बिजनेस में प्रोग्रेस देंगे। गुरु छात्रों के लिए कॅरियर में सुंदर अवसर देगा। व्यवसाय के मार्ग में कुछ बाधाओं के समाधान के लिए आज त्वरित प्रयास करें। लव लाइफ सुंदर रहेगी। धार्मिक यात्रा में सफलता मिलेगी। आईटी व बैंकिंग फील्ड के लोग जाँब परिवर्तन के लिए प्रयास करें। दुर्गासप्तशती का पाठ करना आपके लिए हितकर रहेगा।शुभ रंग – पीला व सफेद
वृष
नवरात्र के आज तृतीया तिथि पर चन्द्रमा खष्ठम व गुरु द्वितीय गोचर कर रहे हैं। व्यवसाय में बड़े लाभ की सम्भावना है। स्वार्थी रिश्तों का त्याग करें। ऑफिस में अपने ही वर्क पर ध्यान केंद्रित करें। वाणी पर संयम रखें। बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय – सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करें, गाय को पालक खिलाएं।शुभ रंग – नीला व हरा
मिथुन
बुध वाणी का कारक ग्रह है। अपनी बुद्धि व रचनात्मकता के कारण आप सफल हैं। पँचम चन्द्रमा शिक्षा का कारक है, छात्रों को कॅरियर में कई नवीन अवसर देगा। जीवन में तनाव को स्थान मत दें। गुरु इसी राशि में रहकर बहुत बेहतर परिणाम देंगे। आध्यात्मिक उन्नयन होगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। लव लाइफ अच्छी रहेगी, परन्तु वाद-विवाद की संभावना भी है। कहीं यात्रा की प्लानिंग करें।
उपाय – दुर्गासप्तशती का पाठ करें, फलों का दान करें।शुभ रंग – हरा व सफेद
कर्क
राशि स्वामी चन्द्रमा तृतीय गोचर में है। द्वादश गुरु व्यय को अच्छे कार्यों में लगाते हैं। कोई बड़ा धार्मिक आयोजन की प्लानिंग कर सकते हैं। जाँब में लगातार प्रयास करने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। वाणी व व्यवहार में मृदुभाषिता हो।
उपाय – सुंदरकांड का पाठ करें, सप्त अन्न का दान करें।शुभ रंग – पीला व नारंगी
सिंह
राशि स्वामी सूर्य द्वितीय व चन्द्रमा तृतीय गोचर में हैं। आप जाँब में सफल रहेंगे। किसी सरकारी कार्य को लेकर प्रयासरत रहेंगे। उच्चाधिकारी मित्र की सहायता मिलेगी। दान-पुण्य करें। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। स्टूडेंट्स अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें और सही दिशा में कॅरियर की तलाश करें।
उपाय – नवरात्र में माता भगवती जी की उपासना करें, सात अन्न का दान करें।शुभ रंग – लाल व नारंगी
कन्या
सूर्य इसी राशि में व चन्द्रमा एक राशि आगे हैं। बहुत लंबी यात्रा की अभी जरूरत नहीं है। कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शुक्र व बुध बैंकिंग जाँब में सफल करेंगे।
उपाय – माता दुर्गा जी की उपासना करें तथा उनको पुष्प व प्रसाद अर्पित करें, यथा सम्भव दान करें।शुभ रंग – हरा व सफेद
तुला
नवरात्र में माता जी की उपासना करें। आज चन्द्रमा इसी राशि में हैं। बुध वित्तीय लाभ देंगे। शुक्र फाइनेंस का कारक है, राजनीतिज्ञ सफल होंगे। बिजनेस में नवीन प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में लाभ होगा। लव लाइफ सुंदर व आकर्षक रहेगी। प्रेमी के साथ घूमने जाएंगे। यह यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।शुभ रंग – हरा व आसमानी
वृश्चिक
द्वादश चन्द्रमा व अष्टम गुरु धन का आगमन कराएंगे। जाँब को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। मन आध्यात्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। हेल्थ संबंधी चिंताओं का समाधान होगा।
उपाय – हनुमान बाहुक का पाठ करें, सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ करें।शुभ रंग – लाल व सफेद
धनु
राशि स्वामी गुरु सप्तम व चन्द्रमा एकादश गोचर में हैं। बिजनेस में प्रोग्रेस से मन प्रसन्न रहेगा। छात्र कॅरियर को और बेहतर करें। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
उपाय – हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें, श्री सूक्त का पाठ करें।शुभ रंग – पीला व नारंगी
मकर
नवरात्र तृतीया को चन्द्रमा दशम व गुरु खष्ठम हैं। दशम चन्द्रमा जाँब व व्यवसाय में सफलता देंगे। आप आत्मबल के धनी हैं। धार्मिक कार्यों व सत्संग से जीवन को सही दिशा देंगे। लव लाइफ अच्छी होगी।
उपाय – माता दुर्गा व भगवान शिव जी की उपासना करें, सप्त अन्न का दान करें, कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।शुभ रंग – सफेद व नीला
कुम्भ
राशि स्वामी शनि द्वितीय व चन्द्रमा नवम यानी भाग्य भाव में हैं। आईटी व बैंकिंग जॉब में सफलता मिलेगी। राहु से स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। बिजनेस में रुका धन प्राप्त होगा जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा।
उपाय – नवरात्र में माता भगवती की उपासना करें, गुड़ व चावल का दान करें।शुभ रंग – सफेद व हरा
मीन
राशि स्वामी गुरु चतुर्थ व चन्द्रमा अष्टम हैं। जाँब प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। बिजनेस को सही दिशा देंगे। शुक्र का योगदान वित्त में रहेगा। छात्रों का कॅरियर प्रोग्रेसिव रहेगा। लव लाइफ सफल रहेगी।
उपाय – सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का 9 बार पाठ करें, माता के 108 नामों का जप करें।शुभ रंग – नारंगी व सफेद