अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 25 अगस्त । अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति (पंजी.) का सत्रहवां राजपूत राष्ट्रीय मेधावी छात्र-छात्रा मैरिट पुरस्कार समारोह-2025 आगामी 2 नवंबर 2025, वार रविवार को प्रातः 9:00 बजे महाराणा प्रताप भवन चेतन चौक केशव पुरम लॉरेंस रोड नई दिल्ली में आयोजित होगा।
समिति के राजस्थान प्रभारी मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि शिक्षा सत्र 2024 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिन मेधावी छात्र-छात्राओं ने 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं वे इस मैरिट पुरस्कार के आवेदन कर सकते हैं।मैरिट पुरस्कार में छात्र-छात्राओं का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा।सर्वाधिक प्राप्तांक वाले छात्र-छात्राओं को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
मार्शल ने बताया कि पुरस्कार के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को दिल्ली पुरस्कार समारोह में उपस्थित होने पर ही पुरस्कार दिया जाएगा। जो छात्र-छात्रा पुरस्कार के लिए चयनित किए जा चुके हैं और किसी कारणवश समारोह में उपस्थित नहीं हो सकते हैं,वे समय पूर्व सूचना अवश्य करें ताकि उनके स्थान पर किसी अन्य का चयन किया जा सके।
पुरस्कार के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को नकद राशि, मैडल, मैरिट प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया जाएगा तथा उनके निवास स्थान से दिल्ली तक का (केवल विद्यार्थी का)रैलवे के द्वितीय साधारण शयनयान का आने-जाने का किराया दिया जाएगा।इसके अलावा समारोह के दिन ठहरने और खाने की व्यवस्था समिति की ओर से की जाएगी।
पुरस्कार समारोह में आवेदन करने के लिए 9782929333 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

One Comment
It’s perfect time to make a few plans for the longer term and
it is time to be happy. I have read this publish
and if I could I wish to suggest you some attention-grabbing issues or suggestions.
Perhaps you can write subsequent articles relating to this article.
I desire to learn more issues about it!