August 28, 2025 1:24 am

Home » धर्म » रामदेवरा के लिए चलेगी एक और मेला स्पेशल ट्रेन

रामदेवरा के लिए चलेगी एक और मेला स्पेशल ट्रेन

अबतक इंडिया न्यूज 8 अगस्त जोधपुर। रामदेवरा मेले में दर्शनार्थ जाने वाले जातरुओं की आवागमन सुविधा में वृद्धि करते हुए रेलवे ने 10 अगस्त से एक और रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बिना रिजर्वेशन वाली यह ट्रेन 31 अगस्त तक 22 ट्रिप करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे द्वारा रामदेवरा मेले के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए जातरुओं की सुविधा हेतु जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जबकि एक मेला स्पेशल ट्रेन पहले से चल रही है। चलाई जाने वाली दोनों ट्रेनें अनारक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04833,जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) जोधपुर से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04834,रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर 3.20 बजे रवाना होकर सायं 7.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन आवागमन में राई का बाग, मंडोर,मारवाड़ मथनियां,ओसियां,मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी जिसमें 8 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित 10 डिब्बे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!