अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 27 जुलाई । देशनोक-पलाना के बीच रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना मिलने पर देशनोक थाने के एएसआई चरणजीत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।देशनोक पुलिस ने क्षत-विक्षत हो चुके मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर देशनोक सीएचसी के मोर्चरी रूम में रखवाया है।पुलिस के अनुसार मृतक 40 से 45 वर्ष का अधेड़ है।कॉफी रंग की पैंट व सफेद शर्ट पहनी हुई है।मृतक के पास से पुलिस को कोई दस्तावेज व सामान नही मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस घटना के निकट की नेहरू बस्ती सहित अन्य लोगो से मृतक व्यक्ति के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।पुलिस ने आमजन से भी शिनाख्त के लिए अपील की है।
