अबतक इंडिया न्यूज 1 सितंबर जयपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे थे. वह जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ से तबाही के हालात जायजा लेने पहुंचे. इसके बाद वह शाम को जम्मू-कश्मीर से वापस दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन अमित शाह के विमान को दिल्ली से पहले ही अचानक जयपुर डायवर्ट करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह के विमान को जयपुर डायवर्ट की सूचना पर तुरंत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
कल जम्मू गए थे अमित शाह
दरअसल, अमित शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सोमवार को जम्मू में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. गृह मंत्री हाल ही में आई बाढ़ से बर्बाद हुए तवी पुल और बिक्रम चौक इलाके में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. बिक्रम चौक क्षेत्र में दुकानों, स्टोर और गोदामों सहित निजी संपत्तियों को बाढ़ के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.
बीच रास्ते से विमान जयपुर डायवर्ट
इसके बाद अमित शाह सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर से वापस दिल्ली लौट रहे थे. इस बीच इधर दिल्ली में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में दिल्ली में खराब मौसम का असर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान पर भी पड़ा और उसे बीच रास्ते से ही जयपुर डायवर्ट कर दिया गया.
विमान से बाहर नहीं उतरे अमित शाह
जयपुर में गृह मंत्री का विमान सुरक्षित लैंड कर गया है. हालांकि, वह विमान से बाहर नहीं उतरे हैं. वीआईपी स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री भजनलाल विमान में उनसे बातचीत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव और आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी हैंगर में बैठे हैं. बताया जा रहा है कि अगर दिल्ली में मौसम सही नहीं हुआ तो सड़क मार्ग से अमित शाह का जाने का कार्यक्रम बन सकता है. जानकारी आ रही है कि अमित शाह आज रात जयपुर में ही रात्रि विश्राम कर सकते हैं.