अबतक इंडिया न्यूज 21 सितंबर देशनोक । देशनोक करणी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा व दर्शन सुविधा की विशेष व्यवस्था की गई है।मंदिर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की विशेष व्यवस्था रहेगी। मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
22 सितंबर सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे के मध्य शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में पारंपरिक विधिपूर्वक करणी माता मंदिर में घटस्थापना की जायेगी।मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने नवरात्रा में होने वाले सांस्कृतिक व आध्यत्मिक कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए बताया नवरात्रा की सप्तमी को सुबह 9.15 बजे मां करणी के जन्मोत्सव पर पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जायेगी।दोपहर दो बजे प्रतिभा सम्मान समारोह व रात को दस बजे से भक्ति संगीत संध्या आयोजित होगी।अष्टमी 30 सितंबर को रात्रि दस बजे से राष्ट्रीय स्तरीय कवि मनुज देपावत की स्मृति में विराट कवि सम्मेलन होगा।चारण नवयुवक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष धीरज बारठ का कहना हैं कि इसबार नवरात्रा में भारी भीड़ की संभावना हैं।
यात्री सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात
नवरात्रा के पहले दिन आने वाले पैदल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू व नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन के लिए रूट डाइवर्ट किया गया है।अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष पुलिस जाप्ता सादी वर्दी में तैनात किए गए हैं।मंदिर प्रांगण के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी की जा रही हैं।श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शनार्थ विशेष व्यवस्था की गई हैं।