August 28, 2025 1:25 am

Home » देश » ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एयर चीफ मार्शल का बड़ा खुलासा !

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एयर चीफ मार्शल का बड़ा खुलासा !

अबतक इंडिया न्यूज 10 अगस्त । ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कई एयरबेस को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. पाकिस्तान को इस ऑपरेशन में कितना नुकसान पहुंचा, इसका सबूत खुद एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने दिया. हमले से जुड़ीं सैटेलाइट तस्वीरों को दिखाते हुए एयर चीफ मार्शल ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कम से कम छह विमान मार गिराए थे, जिनमें F-16 भी शामिल हैं.

एयर चीफ मार्शल ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद की तस्वीरें दिखाईं, जिन्हें देखकर साफ पता चल रहा है कि इंडियन एयरफोर्स ने कितनी सटीकता से दुश्मन मुल्क के एयरबेस को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारतीय वायुसेना (IAF) ने इस मिशन को तेज़, सटीक और निर्णायक बनाने के लिए व्यापक योजना बनाई. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने इस अभियान की कमान संभाली और सुनिश्चित किया कि दुश्मन की महत्वपूर्ण सैन्य क्षमताओं को कम समय में ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचे.

 

ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर के  पहलगम में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी. यह घटना भारत के लिए न केवल भावनात्मक झटका थी, बल्कि एक रणनीतिक चेतावनी भी थी कि सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का जवाब सिर्फ़ कूटनीतिक मंच पर नहीं, बल्कि सैन्य स्तर पर भी दिया जाना जरूरी है.

पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर प्रहार

ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण एयरबेस और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. इनमें आरिफवाला, चुनियन, भोलारी एयरबेस, जैकोबाबाद और सरगोधा शामिल हैं.

चुनियन: नष्ट हुए रडार हेड की तस्वीर में स्पष्ट जलने के निशान थे, जिससे इसकी कार्यक्षमता पूरी तरह समाप्त हो गई.

भोलारी एयरबेस: AEW&C हैंगर को टारगेट किया गया, जहां संभवतः एक AWACS प्लेटफॉर्म मौजूद था. यह हमला पाकिस्तान की हवाई निगरानी क्षमता पर सीधा प्रहार था.

जैकोबाबाद: F-16 लड़ाकू विमानों वाले मुख्य हैंगर का आधे से अधिक हिस्सा नष्ट हो गया. इससे पाकिस्तान की वायु प्रतिकार क्षमता को गंभीर झटका लगा.

सरगोधा: सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर एयरबेस को निशाना बनाया गया, जहां F-16 विमानों की तैनाती थी. यहां पाकिस्तान के कई फाइटर जेट तबाह हुए.

S-400 ने पाकिस्तान को दिए बड़े झटके 

रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम इस मिशन की सफलता में निर्णायक साबित हुए. इसकी लंबी दूरी की मारक क्षमता ने पाकिस्तान के विमानों और UAVs को भारतीय वायुसीमा से दूर रखा. एयर चीफ मार्शल सिंह के अनुसार, यह ऑपरेशन साबित करता है कि आधुनिक युद्ध में एयर पावर सबसे जल्द, सटीक और प्रभावी प्रतिक्रिया का जरिया है. ये बिना जमीनी नुकसान के बड़े टारगेट तक हमला करके सुरक्षित वापसी करने की क्षमता रखता है.( Source : PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!