August 28, 2025 12:03 am

Home » देश » अहमदाबाद विमान हादसा: क्या कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई? रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

अहमदाबाद विमान हादसा: क्या कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई? रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

अबतक इंडिया न्यूज 12 जुलाई । विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए घातक एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया कि जांच के इस चरण में बोइंग 787-8 और जीईएनएक्स-1 बी इंजन संचालकों के खिलाफ कोई अनुशंसित कार्रवाई नहीं की गई है. दुर्घटनाग्रस्त विमान जीईएनएक्स-1बी इंजन से संचालित होता था.

AAIB ने कहा कि 242 लोगों को ले जा रहा यह विमान उड़ान भरने के लगभग 30 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट में आया कि उड़ान भरने के लगभग एक सेकंड बाद ही इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद हो गए, जिससे यह घातक हमला हो गया.

ईंधन के नमूने का किया गया परीक्षण

अहमदाबाद में हुए इस घातक विमान दुर्घटना की जांच जारी है, एएआईबी ने कहा कि विमान में ईंधन भरने के लिए इस्तेमाल किए गए बोजर और टैंकों से लिए गए ईंधन के नमूनों का नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया. परीक्षण करने के बाद वह संतोषजनक पाए गए.

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से भी की पूछताछ

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट MAYDAY कॉल भेजी थी. जिसके बारे में AAIB ने जांच की. AAIB ने अपनी 15 पेजों की रिपोर्ट में कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATCO) ने कॉल साइन के बारे में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि ATCO को इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन उन्होंने विमान को हवाई अड्डे की सीमा के बाहर दुर्घटनाग्रस्त होते देखा और आपातकालीन प्रतिक्रिया को सक्रिय कर दिया.

मलबे को जांच के लिए रखा गया सुरक्षित

AAIB ने कहा कि ड्रोन, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सहित मलबे वाली जगह की गतिविधियां पूरी हो चुकी हैं और मलबे को हवाई अड्डे के पास एक सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों इंजनों को मलबे वाली जगह से निकालकर हवाई अड्डे के एक हैंगर में अलग रखा गया है. आगे की जांच के लिए टीम ने कुछ जरूरी घटकों की पहचान कर उन्हें अलग रख दिया है.

EAFR से प्राप्त डाटा का हो रहा है विश्लेषण

एएआईबी ने बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त के समय मिले शुरुआती सुरागों के आधार पर और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया कि अग्रिम उन्नत एयरबोर्न फ्लाइट रिकॉर्डर (EAFR) से प्राप्त किए गए डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. जांचकर्ताओं ने गवाहों और जीवित बचे यात्रियों के बयान भी प्राप्त कर लिए हैं.

AAIB ने कहा कि जांच जारी है. जांच दल हितधारकों से प्राप्त अतिरिक्त साक्ष्यों, अभिलेखों और सूचनाओं की समीक्षा और जांच करेगा. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई, जिनमें विमान में सवार 241 लोग भी शामिल थे. इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री जिंदा बच पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!