October 12, 2025 12:31 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » देश » ‘B का मतलब बीड़ी और बिहार’ के बाद बवाल ‘C से कांग्रेस और करप्शन’ तक जा पहुंचा, जानें क्या है पूरा विवाद

‘B का मतलब बीड़ी और बिहार’ के बाद बवाल ‘C से कांग्रेस और करप्शन’ तक जा पहुंचा, जानें क्या है पूरा विवाद

अबतक इंडिया न्यूज 5 सितंबर । बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक नया सियासी विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस की केरल इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना करते हुए लिखा, “बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं, अब इसे पाप नहीं माना जा सकता.” यह टिप्पणी केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बदलाव के संदर्भ में की गई थी, जिसमें बीड़ी पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया. इस पोस्ट ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया, और एनडीए नेताओं ने इसे बिहार और बिहारियों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

कांग्रेस का ट्वीट और डिलीट

कांग्रेस की केरल इकाई ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर यह ट्वीट किया, जिसमें जीएसटी दरों में बदलाव की तालिका के साथ लिखा गया, “Bidis and Bihar start with B. Cannot be considered a sin anymore.” इस टिप्पणी को बिहार के खिलाफ अपमानजनक माना गया, जिसके बाद भारी विवाद होने पर कांग्रेस ने यह पोस्ट डिलीट कर दी. हालांकि, डिलीट करने के बावजूद एनडीए नेताओं ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए.

एनडीए नेताओं का तीखा पलटवार

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने इस ट्वीट को बिहार का अपमान करार देते हुए कहा, “पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान. यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.” सम्राट चौधरी चौधरी ने इसे बिहार की जनता और उसकी सांस्कृतिक विरासत पर हमला बताया.

संजय झा ने कहा- B से बुद्धि भी होती है

जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी कांग्रेस की इस टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कहा, “आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है.” झा ने आगे कहा कि बिहार का मजाक बनाकर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का अपमान किया, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मखौल उड़ाया है.

 

विजय सिन्हा ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस टिप्पणी को देशद्रोही और संविधान विरोधी करार देते हुए कहा, “कई धर्मों का उद्गम स्थल बिहार रहा है. बिहारियों पर सवाल उठाना देश पर सवाल उठाना है. ऐसे लोग देश के गद्दार हैं और सजा के हकदार हैं.” विजय सिन्हा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!