अबतक इंडिया न्यूज 7 अगस्त । एमआरपी से ज्यादा वसूली को लेकर आबकारी विभाग से जुड़ी बड़ी सामने आ रही है. MRP से ज्यादा वसूली के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान शुरू किया है . सभी श्रेणियों की बीयर में ज्यादा वसूली की शिकायतें अधिक मिल रही है. प्रत्येक इंस्पेक्टर प्रतिदिन 10 केस MRP के बनाएगा. मिले निर्देश, केस बनाने के बाद आज से भेजना शुरू करें. जिस इंस्पेक्टर के क्षेत्र में शिकायतें ज्यादा उस पर गाज गिरेगी. इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया जाएगा और चार्जशीट भी मिलेगी.
उधर, डीईओ को भी मॉनिटरिंग नेगलिजेंस के लिए चार्जशीट मिलेगी. एईओ को भी पांच-पांच दुकानों की जांच के निर्देश दिए. विभाग में आईटी की टीम गूगल शीट पर लिंक बनाकर डालेगी. कार्रवाई के आंकड़े मुख्यालय स्तर पर भी लगातार अपडेट होंगे. जिन दुकानों पर लगातार ज्यादा वसूली उन्हें तुरंत सस्पेंड करें.
प्रत्येक इंस्पेक्टर प्रतिदिन 10 केस MRP के बनाएगा और आज से भेजना चालू करेगा. दो सप्ताह तक डिकॉय ऑपरेशन के तहत प्रदेश में अभियान जारी रहेगा. MRP से ज्यादा वसूली पर दुकान का लाइसेंस निरस्त हो सकता है. दुकानदार को 50000 से ₹200000 तक जुर्माना करना पड़ सकता है. आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते ने निर्देश जारी किए.