अबतक इंडिया न्यूज 3 जुलाई देशनोक । बुधवार को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर देशनोक पुलिस की टीम ने अवैध विदेशी पिस्टल व दो खाली मैगजीन के साथ एक युवक को धर दबोचा ।
देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के सहायक उप-निरीक्षक हनुमंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बरसिंहसर में टाटा सोलर प्लांट के पास से बरसिंहसर निवासी युवक विकास शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक विकास से अवैध मेड इन यूएसए 12 बोर पिस्टल व दो खाली मैगजीन बरामद की गई है ।युवक के खिलाफ 9/25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।इस कार्यवाही में कांस्टेबल खुमाणा राम,पद्म सिंह व ड्राइवर कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
