अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 29 सितंबर । शारदीय नवरात्रा की सप्तमी को मां करणी का जन्मदिवस मनाया जाता है।विक्रम संवत 1444 अश्विन माह की सप्तमी को मां करणी का जन्म हुआ था। प्रति वर्ष की भांति इसबार भी करणीमाता मन्दिर से सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई।इससे पूर्व शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में जन्मोत्सव शोभायात्रा का मंदिर प्रांगण में विधिपूर्वक पारंपरिक पूजन कर महाआरती का आयोजन किया गया।
जन्मोत्सव शोभायात्रा अपने पारंपरिक मार्ग से मां करणी की आराध्य देवी तेमड़ा राय मन्दिर पहुंची ।वहां पारंपरिक पूजन के बाद जन्मोत्सव शोभायात्रा करणीमाता मन्दिर के लिए रवाना हुई।शोभायात्रा में देश-प्रदेश आए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए ।जन्मोत्सव शोभायात्रा का जगह-जगह गुलाल,इत्र व पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया।

प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि पारंपरिक पूजन के बाद पूर्ण विधि विधान के साथ जन्मोत्सव शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई।सुरक्षा व यातायात के मद्दे नजर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।

मां करणी के 638 वें जन्मदिवस की जन्मोत्सव शोभायात्रा में महिलाओं ने मंगल गीत गाए
“सांवली” रही आकर्षण का केंद्र
मां करणी की जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान चील रूपा “सांवली” के दर्शन अति सौभाग्यशाली माना जाता है।इसबार जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान कईबार चील रूपा मां करणी का “सांवली” के रूप श्रद्धालुओं को दर्शन का सौभाग्य मिला। “सांवली” के दर्शन से गदगद करणी भक्तों ने गगनचुम्बी मां करणी के जयकारे लगाए।

देशनोक नगरपालिका द्वारा कार्यकारी अधिशाषी अधिकारी रवि मोदी ,वरिष्ठ लिपिक दिनेश दान ,मूलचंद जोशी के नेतृत्व में जन्मोत्सव शोभायात्रा का पुष्पवर्षा व गुलाल वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।पंचमेवे का विशेष भोग अर्पण किया गया।इस दौरान कई पार्षद व पूर्व पार्षद मौजूद रहे।