October 12, 2025 7:13 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » देश » देश की आधी आबादी के पूर्ण योगदान पर सींथल मे होगा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मंथन

देश की आधी आबादी के पूर्ण योगदान पर सींथल मे होगा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मंथन

अबतक इंडिया न्यूज 21 जुलाई बीकानेर । सींथल स्थित गुरुकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इस्टीट्यूट में देश की आधी आबादी (नारी शक्ति) के पूर्ण योगदान पर अन्तरराष्ट्रीय मंथन होगा जिसमें देश-विदेश की नामी-गिरामी महिला शख्सियतें सहभागिता करेंगी। अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर (डाॅ.) राजेन्द्र कुमार  श्रीमाली ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर एवं स्वामी विवेकानन्द काॅलेज फाॅर प्रोफेशनल स्टडीज सींथल के संयुक्त तत्वावधान में 22-23 नवम्बर 2025 को होने वाले दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार के ब्रोशर का विमोचन कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित सहित अतिरिक्त कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बिठ्ठल बिस्सा, कुलसचिव के लिंक अधिकारी डाॅ. राजाराम चोयल, गुरूकुल संस्थाध्यक्ष बाबुलाल मोहता, संस्था निदेशक डाॅ. विजय आचार्य, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा व एकीकृत शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. रेणु शर्मा, डी.एल.एड. प्राचार्य डाॅ. संतोष व्यास सहित शिक्षाविदों द्वारा किया गया।
अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजक बाबुलाल मोहता ने बताया कि देश की आधी आबादी महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों यथा शिक्षा, शिक्षक-शिक्षा, सह-शिक्षा, चिकित्सा, कानून, सेना, घर, परिवार एवं समाज में योगदान पर मंथन किया जायेगा क्योंकि पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा राष्ट्र है जहाँ यत्र नार्यस्तु पुज्यन्ते, रन्मते तत्र देवता की संकल्पना साकार हुई है।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डाॅ. मेघना शर्मा ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकार एवं सामर्थ्य को बढ़ावा देना है ताकि समाज में व्याप्त पितृ सत्तात्मक प्रवृत्ति, लिंग असमानता और भेदभाव से मुक्ति मिल सके।
सेमिनार संयोजक डाॅ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली के अनुसार सेमिनार में देश-विदेश में आए शिक्षाविदों से प्राप्त आलेखों को आई.एस.एस.एन. जर्नल एवं आई.एस.बी.एन. पुस्तक में पिरोया जायेगा। इस हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। संगोष्ठी में प्रतिनिधित्व के लिए 9414742973 पर पंजीयन कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!