October 12, 2025 5:28 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » 40 बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख-पुकार

40 बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख-पुकार

अबतक इंडिया न्यूज 2 सितंबर । राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. भ्रमण पर निकले करीब 40 बच्चों से भरी बस आगे चल रही वीडियो कोच बस से जा भिड़ी. बस में झटका लगने से अंदर बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई.  हादसे में सात बच्चे और स्कूल के दो-तीन स्टाफ घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

वीडियो कोच बस ने अचानक आगे लगाई ब्रेक

जानकारी के अनुसार, हादसा किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थाना के पाटन हाईवे रोड पर हुआ. बताया गया कि पावटा स्थित रॉयल एकेडमी स्कूल के करीब 40 बच्चे बस से भ्रमण पर जा रहे थे. इसी दौरान वीडियो कोच बस ने अचानक सड़क पर ब्रेक लगा दी. पीछे से आ रही स्कूल बस के चालक के पास बचाव का समय नहीं रहा और वह सीधे पीछे जाकर भिड़ गई.

झटका लगते बच्चों में मची चीख-पुकार

बस में जोरदार झटका लगने से बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई. स्कूल स्टाफ ने तत्काल बच्चों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की. हादसे में सात बच्चे और दो-तीन स्टाफ मेंबर घायल हो गए. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिन बच्चों को हल्की चोटें आईं, उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया.

चित्तौड़गढ़ भ्रमण करके लौट रहे थे सभी बच्चे

स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे चित्तौड़गढ़ भ्रमण करके लौट रहे थे और सुबह पावटा स्कूल पहुंचने वाले थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित देखकर राहत महसूस की. पुलिस के मुताबिक, वीडियो कोच बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से यह घटना हुई. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, अन्यथा नतीजे भयावह हो सकते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!