अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर,19 जून। पंच गौरव कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कार्ययोजना एवं व्यय के विस्तृत कार्ययोजना प्रस्ताव निर्धारित पत्र में तैयार किए जाने के संबंध में 23 जून (सोमवार) को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने यह जानकारी दी।
राज्य के हर जिले में ‘पंच गौरव’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत प्रत्येक जिले में उसकी विरासत एवं पारिस्थितिकी को ध्यान रखते हुए पंच गौरव के रूप में एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक उपज, एक जिला-एक वनस्पति प्रजाति, एक जिला-एक खेल और एक जिला-एक पर्यटन स्थल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।
- बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर, मोठ, रोहिड़ा, तीरंदाजी और भुजिया होंगे पंच गौरव, वैश्विक स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी ,बीकानेर जिले में मोठ को एक उपज, रोहिड़ा को एक प्रजाति, बीकानेरी नमकीन को एक उत्पाद, करणी माता मंदिर को एक पर्यटन स्थल तथा तीरंदाजी को एक खेल के रूप में चिन्हित किया गया है।