October 12, 2025 11:41 am

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » देशनोक : युवक का अपहरण कर लूट व मारपीट मामले में आया नया मोड़ , युवक पर लगा युवती से अश्लील चैटिंग व लज्जाभंग का आरोप

देशनोक : युवक का अपहरण कर लूट व मारपीट मामले में आया नया मोड़ , युवक पर लगा युवती से अश्लील चैटिंग व लज्जाभंग का आरोप

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 15 जुलाई । देशनोक थानाक्षेत्र के गांव गीगासर निवासी युवक रणजीत सिंह के साथ तीन पूर्व अपहरण कर मारपीट व लूट को अंजाम देने वाले फरार नामजद आरोपियों को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है ।जांच अधिकारी हनुमंत सिंह ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चारों नामजद आरोपी खुमाराम ,जयप्रकाश, सोहनलाल व मुकेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।खुमाराम व जयप्रकाश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया एवं सोहनलाल व मुकेश को पुलिस ने पीसी रिमांड पर लिया है । दोनों आरोपियों से प्रकरण से सम्बंधित अनुसंधान जारी है । आरोपियों द्वारा अपहरण में प्रयुक्त की गई इनोवा गाड़ी भी जब्त कर ली गई।

पीड़ित रणजीत सिंह द्वारा पेश रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई को सही राम पुत्र प्रभुराम जाट से कहासुनी हुई थी जिसपर सही राम ने तैश में आ कर कहा कि तुझे उठा लेंगे।सही राम के चारो साथियों ने मुझे इनोवा गाड़ी से  अगवा कर इस आपराधिक घटना को अंजाम दिया।

वहीं दूसरी और युवक रणजीत सिंह व चंदन सिंह के खिलाफ गीगासर निवासी कॉलेज छात्रा ने रास्ता रोककर अश्लील हरकतें करने ,अश्लील चेटिंग करने व लज्जाभंग करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है ।छात्रा का आरोप है कि लंबे समय से रणजीत व चंदन उसे परेशान कर रहे है।कईबार छात्रा के परिजनों द्वारा युवकों के परिजनों को इसकी शिकायत की गई । समझाइस भी हुई लेकिन दोनों युवकों के सर से आशिकी का भूत नही उतरा।उनकी गन्दी हरकते घटने के बदले बढ़ती गई।आखिर में युवती ने तंग आ कर देशनोक में दोनों युवकों के खिलाफ लज्जाभंग व अश्लील हरकतों के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
दोनों ही परस्पर मामलो की जांच उप-सहायक निरीक्षक हनुमंत सिंह कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!