अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 15 जुलाई । देशनोक थानाक्षेत्र के गांव गीगासर निवासी युवक रणजीत सिंह के साथ तीन पूर्व अपहरण कर मारपीट व लूट को अंजाम देने वाले फरार नामजद आरोपियों को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है ।जांच अधिकारी हनुमंत सिंह ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चारों नामजद आरोपी खुमाराम ,जयप्रकाश, सोहनलाल व मुकेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।खुमाराम व जयप्रकाश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया एवं सोहनलाल व मुकेश को पुलिस ने पीसी रिमांड पर लिया है । दोनों आरोपियों से प्रकरण से सम्बंधित अनुसंधान जारी है । आरोपियों द्वारा अपहरण में प्रयुक्त की गई इनोवा गाड़ी भी जब्त कर ली गई।
पीड़ित रणजीत सिंह द्वारा पेश रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई को सही राम पुत्र प्रभुराम जाट से कहासुनी हुई थी जिसपर सही राम ने तैश में आ कर कहा कि तुझे उठा लेंगे।सही राम के चारो साथियों ने मुझे इनोवा गाड़ी से अगवा कर इस आपराधिक घटना को अंजाम दिया।
वहीं दूसरी और युवक रणजीत सिंह व चंदन सिंह के खिलाफ गीगासर निवासी कॉलेज छात्रा ने रास्ता रोककर अश्लील हरकतें करने ,अश्लील चेटिंग करने व लज्जाभंग करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है ।छात्रा का आरोप है कि लंबे समय से रणजीत व चंदन उसे परेशान कर रहे है।कईबार छात्रा के परिजनों द्वारा युवकों के परिजनों को इसकी शिकायत की गई । समझाइस भी हुई लेकिन दोनों युवकों के सर से आशिकी का भूत नही उतरा।उनकी गन्दी हरकते घटने के बदले बढ़ती गई।आखिर में युवती ने तंग आ कर देशनोक में दोनों युवकों के खिलाफ लज्जाभंग व अश्लील हरकतों के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
दोनों ही परस्पर मामलो की जांच उप-सहायक निरीक्षक हनुमंत सिंह कर रहे है।