अबतक इंडिया न्यूज 2 अक्टूबर देशनोक । तीन दिन पहले देशनोक में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमे देशनोक में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या मजदूरों पर आरोप हैं। गुरुवार शाम को पूर्व देशनोक पालिका उपाध्यक्ष हनुमान दान ,अधिवक्ता जे डी चारण के नेतृत्व में कस्बेवासियों ने देशनोक थाने का घेराव कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।साथ ही देशनोक व आसपास के गांवों में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।कस्बेवासियों का स्पष्ट रूप से आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा हैं।देशनोक नेहड़ी जी मंदिर के आसपास भी कुछ रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से रह रहे हैं।ज्ञापन में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया हैं।
प्रदर्शनकारियों को देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।प्रदर्शनकारियों ने दस से अधिक रोहिंग्या बांग्लादेशियों की सूची भी सौंपी।इस अवसर पर मनोज दान ,नारायण दान, विक्रम दान,देवेंद्र सिंह,पार्षद प्रतिनिधि अखाराम जाट,अरविंद चारण, संदीप दान,सुमेर दान,वीरेंद्र,मणिराज ,राकेश जाट,गोपाल जोशी, रामरतन मेघवाल,शक्तिसिंह चौहान,मुकेश सेवग,विष्णु देपावत,रविन्द्र सिंह सहित कस्बेवासी शामिल रहे।