अबतक इंडिया न्यूज 6 जुलाई बीकानेर। जनसंघ के सस्थापक सदस्य रहे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज बूथ संख्या 231 के बीछवाल में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया की अध्यक्षता में पुष्पांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल,मण्डल अध्यक्ष तौलाराम कुकणा, दिलीप सिंह आडसर पवन कुमार स्वामी भवानी पाईवाल जगदीश सुथार मण्डल महामंत्री लक्ष्मण गुरिया मनदीप सोढी, महेंद्र ढाका निशांत गौड़ विजय कुकणा बुथ अध्यक्ष अनिल उपाध्याय सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर पुष्पांजलि दी।
इस अवसर पर पुष्पांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया ने कहा कि डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन से हम सब कार्यकर्ताओ को प्रेरणा मिलती है। हम सब उनके ऋणी है कि उन्होने लोकतंत्र और अखण्ड भारत के लिए जीवन समर्पण कर दिया।