October 13, 2025 11:01 pm

Latest News
मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन प्रतियोगिता में बीकानेर के सोढ़ी दंपति ने फहराया परचम, करणी माता की ध्वजा के साथ शेयर किया फ़ोटो दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस देशनोक नगरपालिका के वार्डों का परिसीमन और पुनर्गठन का संशोधित प्रारूप जारी ,19 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित राजस्थान: कांग्रेस में खुलकर सामने आई आपसी फूट, पर्यवेक्षक बोले- दिल्ली भेजेंगे रिपोर्ट देशनोक साधुमार्गी जैन चातुर्मास में कल होगा पांच मुमुक्षुओं का दीक्षा ग्रहण समारोह,आज निकली शोभायात्रा गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

अबतक इंडिया न्यूज जयपुर, 13 अक्टूबर। दीपावली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा द्वारा राज्य कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में तदर्थ बोनस देने के लिए वित्त मंत्री दिया कुमारी के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया है, जिससे राज्य सरकार के लगभग 6 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर, राज्य कर्मचारियों को, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे मेट्रिक्स के पे लेवल L-12 अथवा ग्रेड-पे रू. 4800/- और उससे कम में वेतन आहरित कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2024-25 के लिये तदर्थ बोनस स्वीकार किया गया है। तदर्थ बोनस की गणना अधिकतम परिलब्धियां रू. 7000/- तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी। तदर्थ बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। तदनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम रू. 6774/- तदर्थ बोनस देय होगा जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद तथा 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी। तदर्थ बोनस पंचायत समिति एवं जिला परिषद कर्मचारियों को भी देय होगा।तदर्थ बोनस का अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 406 करोड़ रूपये होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!