October 12, 2025 1:44 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » करणी माता मंदिर परिसर में होगा 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम ,पोस्टर का हुआ विमोचन

करणी माता मंदिर परिसर में होगा 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम ,पोस्टर का हुआ विमोचन

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 18 जून । 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग, बीकानेर उपखंड प्रशासन व स्थानीय प्रशासन देशनोक के संयुक्त तत्वावधान में श्री करणी माता मंदिर परिसर देशनोक में 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बार आयोजन” योग एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” की थीम पर होगा। आयुर्वेद चिकित्सालय देशनोक की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खुशबू प्रजापत ने बताया कि आज करणी माता मंदिर में अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर डॉ घनश्याम रामावत एवं बादल सिंह देपावत अध्यक्ष श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास तथा उप तहसीलदार देशनोक रमेश कुमार शर्मा,  सीता दान बारठ उपाध्यक्ष श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक  ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बैनर और पंपलेट का विमोचन किया और कहा कि वर्तमान में योग को आत्मसात करने की महत्ती आवश्यकता है।  बैनर विमोचन के पश्चात प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

      डॉक्टर खुशबू प्रजापत ने बताया कि श्री करणी माता मंदिर परिसर में प्रातः 6:30 बजे से आयुर्वेदिक विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार काउंटडाउन कार्यक्रम लगातार सामूहिक योगाभ्यास करवाया जा रहा है तथा उन्होंने अधिक से  अधिक लोगों को इसमें शामिल होने का आह्वान किया। अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर  घनश्याम रामावत ने कहा कि मुख्यमंत्री   भजनलाल शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से योग दिवस को वृहद स्तर पर मनाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए तथा उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर मंदिर प्रन्यास सचिव शंकर दान, ट्रस्टी लिछमण दान, मोहनदान बारठ पूर्व अध्यक्ष श्री करणी मंदिर, जयदेव सिंह आयुर्वेद विभाग, सांवरलाल कुमावत,  राजेंद्र सिंह,  खींयाराम एवं योग प्रशिक्षक सौरभ स्वामी भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!