अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 15 जून । देशनोक सदर बाजार के समीप सारड़ा मोहल्ले में रविवार को दिन दहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर लिए।बताया जा रहा है कि घरवाले दिन में एक बजे के करीब डॉक्टर को दिखाने बीकानेर गए थे ,शाम को 6 बजे के करीब जब वापस आए तो अपने घर का नजारा देख कर होश उड़ गए।घर के ताले टूटे पड़े थे ।अलमारी का भी लॉक टूटा मिला।
गृह स्वामी रामलाल सारड़ा ने तुरंत देशनोक पुलिस को सूचना दी।चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ सुमन शेखावत ने तत्काल हेड कांस्टेबल पूर्णा राम के नेतृत्व में मौके पर पुलिस जाप्ता भेजा । पुलिस ने मौका स्थल बारीकी से हर पहलू की जांच की।रामलाल सारड़ा की रिपोर्ट पर त्वरित मामला दर्ज किया गया।रिपोर्ट में 6 सोने की चूड़ियां,एक सोने की चैन व दो जोड़ी चांदी की पायल चोरी होने बताया है।
